#navbar-iframe { height:0px; visibility:hidden; display:none }

knowledge

हवाई जहाज़ कैसे उड़ता है? 

हवाई जहाज़ के उड़ने का एक वैज्ञानिक फ़ॉर्मूला है


हवा में उड़ने वाली किसी भी चीज़ पर चार तरह के बल काम करते हैं. इनमें पहला है उस वस्तु का भार. इसका मुक़ाबला करने के लिए हमें उस वस्तु में उठान का बल या लिफ़्ट फ़ोर्स लगाना पड़ता है. अगर यह बल उस वस्तु के भार के बराबर होगा तो वह ऊपर उठ जाएगी वरना नीचे आ जाएगी. विमान केवल ऊपर ही नहीं उठता बल्कि आगे भी जाता है. तो जैसे ही वस्तु आगे बढ़ना शुरू करती है तो प्रकृति उसका विरोध करती है और उसपर पीछे घसीटने का बल लगता है जिसे ड्रैग फ़ोर्स कहते हैं. इसका मुक़ाबला करने के लिए आगे बढ़ने का बल या थ्रस्ट पैदा करना पड़ता है. विमान इंजीनियर लिफ़्ट और थ्रस्ट बलों का निर्माण करते हैं. लिफ़्ट का निर्माण करने के लिए हवा का ही प्रयोग किया जाता है. जो हवा विमान के पंखों के ऊपर से जाती है उसका ऐसा आकार बनाया जाता है जिससे पंख पर लिफ़्ट पैदा हो सके और वह विमान के भार को रद्द कर दे. और थ्रस्ट के लिए विमान में इंजन लगाए जाते हैं. 

_______________________________________________________________________


भारत का अंतिम मुग़ल बादशाह कौन था ?

बहादुर शाह की क़ब्र यांगून (बर्मा) है.


भारत के अंतिम मुग़ल बादशाह थे बहादुर शाह द्वितीय. इनका पूरा नाम था अबू ज़फ़र सिराजुद्दीन मोहम्मद बहादुर शाह ज़फ़र. वह अकबर शाह द्वितीय और उनकी हिंदू बेगम लालबाई के बेटे थे और अपने पिता के देहांत के बाद 28 सितंबर 1838 में गद्दी पर बैठे थे. उनका साम्राज्य दिल्ली के लाल क़िले तक ही सिमट कर रह गया था. जब 1857 की क्रांति हुई तो उन्हें नेता घोषित किया गया लेकिन ब्रिटिश सत्ता ने इस क्रांति को कुचल दिया और बहादुर शाह ज़फ़र को गिरफ़्तार करके रंगून निर्वासित कर दिया. उनके साथ ही भारत में तीन शताब्दियों से चले आ रहे मुग़ल साम्राज्य का अंत हो गया. सात नवंबर 1862 को उनका देहांत हो गया. उनकी क़ब्र यांगॉन में बनी है. बहादुर शाह ज़फ़र उर्दू के मशहूर शायर भी थे. अपने आख़री वक़्त को उन्होंने यूं बयान किया है....
कितना है बदनसीब ज़फ़र दफ़्न के लिए
दो ग़ज़ ज़मीं भी न मिली कूए यार में.

_______________________________________________________________________

भारत को अंग्रेज़ी में इंडिया क्यों कहते हैं ?
 
भारत को इंडिया इसलिए कहते हैं क्योंकि स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माताओं ने इस शब्द को अंग्रेज़ों की विरासत के रूप में देश का दूसरा नाम स्वीकार किया. अंग्रेज़ों के भारत पर शासन काल में इंडिया नाम प्रचलित और रूढ़ हो चुका था. जहाँ तक इंडिया शब्द के अंग्रेज़ी में आने की बात है इसके लिए ज़रा पीछे जाना होगा.
भारत का जिन विदेशी व्यापारियों, आक्रमणकारियों, विजेताओं और यात्रियों आदि से संपर्क हुआ, उनके ज़रिए भारत के पुराने नाम सिंधु का उनके देशों में अपने ढंग से प्रचार हुआ. इसके लिए मुख्य रूप से दो स्रोतों का नाम लिया जा सकता है, ईरानी और यूनानी. ईरानी या पुरानी फ़ारसी में सिंधु शब्द का परिवर्तन हिंदू के रूप में हुआ और उससे बना हिंदुस्तान, जबकि यूनानी में ए बना इंडो या इंडोस. बस ए शब्द किसी तरह लेटिन भाषा में जा पहुँचा और इसी से बना इंडिया.
_______________________________________________________________________

दुनिया का सबसे बड़ा फूल कौन सा है और ये कहाँ पाया जाता है?

दुनिया का सबसे बड़ा फूल है रैफ़लेसिया और ये दक्षिण पूर्वी एशिया के जंगलों में पाया जाता है. इसका नाम सिंगापुर के संस्थापक सर टॉमस स्टैम्फ़र्ड बिंगले रैफ़ल्स के नाम पर रखा गया था.
ये फूल चितकबरे नारंगी भूरे रंग का होता है और इसमें से सड़ी हुई बदबू आती है. इसीलिए इसे 'स्टिंकिंग कॉर्प्स लिली' भी कहते हैं. यानी, सड़ी लाश वाली कुमुदनी. इसका व्यास तीन फ़ुट का हो सकता है और वज़न सात किलो.

_______________________________________________________________________
हमें प्यास क्यों लगती है ?

हमें प्यास इसलिए लगती है क्योंकि हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाती है. हमारा शरीर जिन तत्वों से बना है उनमें दो तिहाई पानी है. पानी के बिना हम पाँच से दस दिन से ज़्यादा जीवित नहीं रह सकते.
रोज़ कोई तीन लीटर पानी हमारे शरीर से निकल जाता है, आधा लीटर पसीने में, एक लीटर सांस छोड़ने में और डेढ़ लीटर पेशाब में. अगर हम रोज़ तीन लीटर पानी नहीं पिएंगे तो हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाएगी.
मतलब ये कि हमें 6 से 8 गिलास पानी रोज़ पीना चाहिए. इसमें चाय, कॉफ़ी और कोका कोला जैसे पेय शामिल नहीं हैं क्योंकि इनमें मौजूद कैफ़ीन दरस्ल पानी को सोख लेती है. हां दूध, फलों का रस या सब्ज़ियों का सूप पानी की कमी को अवश्य पूरा करते है.

_______________________________________________________________________

भारतीय रेलवे की सबसे लंबी यात्रा कहाँ से कहाँ तक है ?

 भारतीय रेलवे की सबसे लंबी यात्रा हिमगिरि एक्सप्रैस से तय की जाती है. साढ़े तीन हज़ार किलोमीटर का ये सफ़र जम्मू से शुरू होकर कन्याकुमारी में पूरा होता है और इसमें तीन रात और चार दिन लगते हैं. यह ट्रेन सप्ताह में केवल एक बार चलती है.


_______________________________________________________________________

समुद्र का पानी नमकीन क्यों होता है?

समुद्र से भाप उठती है जिससे बादल बनते हैं और बारिश होती है और इसी से नदियों और झरनों में पानी आता है. नदियों और झरनों के पानी में प्रकृति के अन्य पदार्थों से आए लवण घुलते हैं. लेकिन क्योंकि उनकी मात्रा कम होती है इसलिए नदी झरनों का पानी हमें मीठा ही लगता है. लेकिन जब यह पानी समुद्र में पहुंचता है तो वहां लवण जमा होते जाते हैं. इनमें ख़ास दो लवण हैं सोडियम और क्लोराइड जो नमक बनाते हैं इनका आवास काल बहुत लंबा होता है यानी जब ये समुद्र में पहुंच जाते हैं तो करोड़ों साल तक वहीं जमा रहतें है. इसीलिए समुद्र का पानी हमें खारा लगता है.
 
_______________________________________________________________________

पृथ्वी का व्यास और उसकी गति?

सूर्य की परिक्रमा करती पृथ्वी


अगर पृथ्वी को भूमध्यरेखा पर एक सिरे से दूसरे सिरे तक बींधा जाए तो उसका व्यास होगा 12756.3 किलोमीटर. जहां तक पृथ्वी की गति का सवाल है वह अपनी धुरी पर लगभग 24 घंटे में एक चक्कर लगाती है. इस हिसाब से उसकी गति 1670 किलोमीटर प्रति घंटा हुई जबकि उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों पर यह न के बराबर होती है. जैसा कि हम जानते हैं पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमने के साथ साथ सूर्य का चक्कर भी लगाती है जिसमें उसे लगभग 365 दिन लगते हैं. इस परिक्रमा में उसकी गति 30 किलोमीटर प्रति सैकेंड रहती है.

_______________________________________________________________________ 

आइफ़िल टावर कहाँ है, इसकी ऊँचाई कितनी है, इसे किसने कब और क्यों बनाया?
आइफ़िल टावर, फ़्रांस की राजधानी पेरिस में कैम्प डि मार्स पर बनी एक मीनार है जिसे फ़्रांस का प्रतीक माना जाता है. लोहे की इस मीनार की ऊँचाई 986 फ़िट और उसपर लगे टीवी ऐंटिना समेत 1058 फ़िट है. 1889 में जब यह बनकर तैयार हुई तो दुनिया की सबसे ऊंची इमारत थी. इसका निर्माण फ़्रांस की क्रान्ति की शताब्दी मनाने के लिए किया गया था. इसके रचनाकार थे गुस्ताफ़ आइफ़िल. लगभग 300 मज़दूरों ने लोहे के 18038 टुकड़े जोड़कर कोई तीन साल में इसे खड़ा किया. लोहे को ज़ंग न लगे इसलिए हर सात साल में इसपर रंग रोगन लगाया जाता है. आइफ़िल टावर पर्यटकों का सबसे बड़ा आकर्षण है और हर साल कोई 55 लाख पर्यटक इसे देखने आते
_______________________________________________________________________

दिल का कितना वज़न होता है?

नन्दकिशोर जी एक औसत व्यक्ति के दिल का वज़न 11 आउंस या 310 ग्राम के आस-पास होता है. दिल का आकार हमारी बंद मुट्ठी से कुछ ही बड़ा होता है और ये एक मिनट में 70 से 80 बार और एक दिन में कोई एक लाख बार धड़कता है.
दिल पर बहुत से मुहावरे भी हैं जैसे दिल दुखना या दुखाना, दिल खोलना, दिल ख़ुश होना, दिल भारी होना, दिल देना-लेना...

_______________________________________________________________________ 

सबसे तेज़ तैरने वाला समुद्री जीव कौन है?

सेल फ़िश सबसे तेज़ तैरने वाला समुद्री जीव है. कहते हैं कि ये 114 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़तार से तैर सकती है. सेल फ़िश प्रशान्त महासागर और अन्य महासागरों में पाई जाती हैं. इनकी चोंच बहुत लम्बी और पैनी होती है और आमतौर पर इनकी लम्बाई 6 से 8 फ़िट होती है, लेकिन 10 फ़िट लम्बी सेल फ़िश भी मिली हैं.

_______________________________________________________________________


युग क्या है और ये कितने दिनों का होता है?
 
पुराणों में काल को चार युगों में बांटा गया है लेकिन इनके दिन रात और वर्षों का हिसाब कुछ अलग है. मानव का एक वर्ष दो अयन के बराबर होता है और एक अयन देवता का एक दिन होता है. 360 अयन एक देवता का वर्ष बन जाता है. और बारह हज़ार देवता के वर्ष चार युग का काल होता है. इसमें सतयुग में चार हज़ार देवता के वर्ष होते हैं, त्रेता में तीन हज़ार देवता के वर्ष, द्वापर में दो हज़ार और कलयुग में एक हज़ार देवता के वर्ष होते हैं. ये चारों मिलाकर हुए दस हज़ार देवता के वर्ष. बाक़ी बचे दो हज़ार.
जब युग शुरु होता है तो उसे संध्या और युग समाप्ति को संध्यांश कहते हैं. सतयुग में संध्या और संध्यांश चार चार सौ वर्ष के, त्रेता में तीन तीन सौ वर्ष के, द्वापर में दो दो सौ वर्ष के और कलयुग में सौ सौ वर्ष के होते हैं. इससे बारह हज़ार वर्षों के ये चार युग पूरे हो जाते हैं. चार युगों को कल्प कहा जाता है. और जब एक हज़ार कल्प होते हैंतो उसे ब्रह्मा का एक दिन होता है. कहते हैं कि ब्रह्मा की कुल आयु है सौ वर्ष और अभी उनकी आधी आयु हुई है और जब पूरी होगी तो उसे कहते हैं महाकल्प. माना ये जाता है कि जब चार युग पूरे होते हैं तो प्रलय होती है. इस समय ब्रह्मा सो जाते हैं और जब जागते हैं तो संसार का निर्माण करते हैं और युग शुरु होता है.

_______________________________________________________________________  

काँच या शीशा कैसे बनाया जाता है?

काँच बनता है रेत से. रेत और कुछ अन्य सामग्री को एक भट्टी में 1500 डिग्री सैल्सियस पर पिघलाया जाता है और फिर इस पिघले काँच को उन खाँचों में बूंद-बूंद करके उंडेला जाता है जिससे मनचाही चीज़ बनाई जा सके. मान लीजिए, बोतल बनाई जा रही है तो खाँचे में पिघला काँच डालने के बाद बोतल की सतह पर और काम किया जाता है और उसे फिर एक भट्टी से गुज़ारा जाता है.
काँच का आविष्कार मिस्र या मैसोपोटामिया में लगभग ढाई हज़ार साल ईसा पूर्व हुआ था. शुरु में इसका इस्तेमाल साज-सज्जा के लिए किया गया. फिर ईसा से लगभग डेढ़ हज़ार साल पहले काँच के बरतन बनने लगे. पहली शताब्दी आते-आते फ़लस्तीन और सीरिया में, एक खोखली छड़ में फूंक मारकर पिघले काँच को मनचाहे रूप में ढालने की कला विकसित हुई और ग्यारहवीं शताब्दी में वैनिस शहर काँच की चीज़ें बनाने का केन्द्र बन गया. अब तो सारा काम मशीनों से होता है.

_______________________________________________________________________ 

गंगाजल काफ़ी दिनों तक रखने के बावजूद ख़राब नहीं होता है जबकि साधारण जल कुछ दिनों में ख़राब हो जाता है, क्यों?

गोमुख से निकली भागीरथी, देवप्रयाग में अलकनंदा से मिलती है. यहाँ तक आते-आते इसमें कुछ चट्टानें घुलती जाती हैं जिससे इसके जल में ऐसी क्षमता पैदा हो जाती है जो पानी को सड़ने नहीं देती. हर नदी के जल की अपनी जैविक संरचना होती है, जिसमें ख़ास तरह के घुले हुए पदार्थ रहते हैं जो कुछ क़िस्म के बैक्टीरिया को पनपने देते हैं कुछ को नहीं. बैक्टीरिया दोनों तरह के होते हैं, वो जो सड़ाते हैं और जो नहीं सड़ाते. वैज्ञानिक शोध से पता चला है कि गंगा के पानी में ऐसे बैक्टीरिया हैं जो सड़ाने वाले कीटाणुओं को पनपने नहीं देते, इसलिए पानी लंबे समय तक ख़राब नहीं होता.

_______________________________________________________________________ 


याहू डॉट कॉम का किसने आविष्कार किया?

याहू डॉटकॉम की स्थापना अमरीका के स्टैनफ़र्ड विश्वविद्यालय में इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहे दो छात्रों, डेविड फ़िलो और जैरी यांग ने 1994 में की थी. यह वेबसाइट जैरी ऐन्ड डेविड्स गाइड टू द वर्ल्ड-वाइड-वैब के नाम से शुरु हुई थी लेकिन फिर उसे एक नया नाम मिला, यट अनदर हाइरार्किकल ऑफ़िशियस ओरैकिल. जिसका संक्षिप्त रूप बनता है याहू. जैरी और डेविड ने इसकी शुरुआत इंटरनेट पर अपनी व्यक्तिगत रुचियों के लिंकों की एक गाइड के रूप में की थी लेकिन फिर वह बढ़ती चली गई. फिर उन्होंने उसे श्रेणीबद्ध करना शुरु किया. जब वह भी बहुत लम्बी हो गई तो उसकी उप-श्रेणियां बनाईं. कुछ ही समय में उनके विश्वविद्यालय के बाहर भी लोग इस वेबसाइट का प्रयोग करने लगे. अप्रैल 1995 में सैकोया कैपिटल कम्पनी की माली मदद से याहू को एक कम्पनी के रूप में शुरू किया गया. इसका मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया में है और यूरोप, एशिया, लातीनी अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और अमरीका में इसके कार्यालय हैं.

_______________________________________________________________________ 

सबसे ज़्यादा गहराई किस समुद्र की है?

सबसे गहरा समुद्र प्रशान्त महासागर है जिसकी औसत गहराई 12925 फ़िट है. और इसका सबसे गहरा हिस्सा है मरिआना ट्रैन्च जिसकी गहराई 35839 फ़िट है. यूं समझिए कि अगर ऐवरैस्ट पर्वत को इसमें खड़ा कर दिया जाए तो उसके कोई सवा मील ऊपर तक पानी होगा.

_______________________________________________________________________  
#navbar { height: 0px; visibility: hidden; display: none; }